Top Taxpayers: सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं शाहरुख, सलमान, अमिताभ, विजय; ये सिलेब्रिटी बना नंबर 1

[ad_1]

Top Taxpayers: शाहरुख खान को यूं ही किंग खान नहीं कहा जाता. शाहरुख खान बॉलीवुड में अपनी बादशाहत और कमाई के मामले में ही नहीं, बल्कि टैक्स चुकाने के मामले में भी टॉप पर हैं. अगर टैक्स चुकाने के मामले में देश के पांच टॉप इंडिविजुअल्स को देखें तो शाहरुख ख़ान का नाम सबसे ऊपर आता है. 

टॉप टैक्सपेयर बने हैं शाहरुख खान

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की बात करें तो शाहरुख खान कुल 92 करोड़़ रुपये टैक्स चुकाकर सबसे ज़्यादा टैक्स पे करने वाले शख़्स बन गये हैं. ग़ौरतलब है कि पिछले साल शाहरुख की ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ तीन फ़िल्में रिलीज़ हुईं थीं, जिनमें ‘पठान’ और ‘जवान ‘ ने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई की नई इबारत लिखी थी.

तमिल फिल्म इंडस्ट्री से हैं दूसरे नंबर के टैक्सपेयर G.O.AT एक्टर विजय

कमाई और टैक्स देने के मामले में जो दूसरे शख़्स हैं, उनका ताल्लुक बॉलीवुड से नहीं, बल्कि तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री से है. हम बात कर रहे हैं G.O.AT एक्टर विजय की जिन्होंने हाल ही में एक पॉलिटिकल पार्टी की स्थापना कर फ़िल्मों से दूर होने  के संकेत दिये हैं. विजय ने टैक्स के रूप में कुछ 80 करोड़ रुपये चुकाए हैं और इस तरह से शाहरुख ख़ान के बाद सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बन गये हैं.

बॉलीवुड के भाईजान तीसरे नंबर पर

टैक्स चुकाने के मामले में तीसरा नंबर आता है सलमान ख़ान का जो एक बार फिर से ‘बिग बॉस’ के होस्ट बनकर लोगों के दिलों में छाए हुए हैं. फ़ाइनैंशियल ईयर 2023-2024 में सलमान ख़ान ने टैक्स के रूप में कुल ₹75 करोड़ रुपये अदा किये और इस तरह से टैक्स चुकाने वालों की फ़ेहरिस्त में तीसरा स्थान पाया.

शहंशाह और बिग बी को मिला चौथा नंबर

एक्टिंग के शहंशाह समझे जाने वाले और पिछले 24 सालों से ‘कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते आ रहे अमिताभ बच्चन ने कर दाता के रूप में चौथा स्थान पाया है. उन्होंने सलमान खान खान से चार करोड़ रुपये कम टैक्स के रूप में दिये यानी 71 करोड़ रुपये कर अदा कर बिग बी ने टॉप 5 में अपनी जगह सुनिश्वित की.

क्रिकेटर विराट कोहली को मिला टॉप 5 में पांचवा स्थान

इंडिविजुल्स के तौर पर सबसे ज़्यादा टैक्स चुकाने वालों की टॉप 5 की फ़ेहरिस्त में बॉलीवुड के तीन और साउथ का एक एक्टर शामिल है तो वहीं पांचवा स्थान मिला है एक नॉन-एक्टर को. वो कोई और नहीं, बल्कि जाने-माने क्रिकेटर और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा के हस्बेंड विराट कोहली हैं. टैक्स के रूप में 66 करोड़ रुपये चुकाकर उन्होंने इस लिस्ट में पांचवा स्थान हासिल की.

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट

ये भी पढ़ें

Potato Rate: आलू की कीमतें यहां अचानक बढ़ीं, दाम उछलने के पीछे है ये बड़ी वजह

[ad_2]

Source link

Leave a Comment