आखिर क्या हैं सुकन्या समृद्धि स्कीम
सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार के तरफ से निकाली गई एक स्मॉल सेविंग स्कीम हैं, जिसमें भारत के हर गरीब व अमीर से लेकर देहाड़ी मजदूरी करने वाले तमाम व्यक्ति अपने अधिकत्तम 10 साल की बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि का अकाउंट खोलकर निवेश कर सकता हैं।
Sukanya Samriddhi Yojana 2025
यदि आप केंद्र सरकार की सरकारी स्कीम जिसे सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से जाना जाता हैं। यदि आप इस स्कीम में महीने के 1000 रुपये, 1500 रुपये और 2000 रुपये जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा जानेंगे।
1000 रुपये, 1500 रुपये और 2000 रुपये जमा पर इतना मिलता हैं
ध्यान दीजिए यदि आप महीने दर महीने सुकन्या समृद्धि स्कीम में अपनी बेटी के नाम 1000, 1500, 2000 रुपये जमा करते हैं तो पूरी कैलूलेशन नीचे देख लीजिए की आपको मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा।
हर माह जमा (15 साल) | आपका टोटल जमा पैसा | ब्याज (8.2) | मैच्योरिटी अमाउन्ट |
---|---|---|---|
1000 रुपये | 1,80,000 | 3,74,206 | 5,54,206 |
1500 रुपये | 2,70,000 | 5,61,309 | 8,31,309 |
2000 रुपये | 3,60,000 | 7,48,412 | 11,08,412 |
यहाँ खुलवाना होता हैं अकाउंट
सुकन्या समृद्धि अकाउंट पोस्ट ऑफिस बैंक में खोला जाता हैं, हलाकी ध्यान रहे आप एसबीआई, पीएनबी बैंक के अलावे अन्य अधिकृत बैंकों में भी सुकन्या समृद्धि का खाता खुलवा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे केवल आप अपनी जन्म से लेकर 10 साल तक की बच्ची के नाम ही खुलवा सकते हैं।
कितना मिलता हैं ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि स्कीम में 8.2% का ब्याज दर मिलता हैं, और तो और ये चक्रविरधी ब्याज दर मिलता हैं, इसी वजह से सुकन्या समृद्धि में जमा करने के बाद लाखों रुपये ब्याज से प्रॉफ़िट हो जाती हैं। वर्तमान में करोड़ों लोग इस स्कीम में अपनी बेटियों के नाम पैसे जमा कर रहें हैं।
अकाउंट खुलवाने के लिए डॉक्यूमेंट
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
- माता – पिता का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। इसमें दी गई जानकारी और अनुमान विभिन्न स्रोतों से एकत्र किए गए हैं और इनकी सटीकता की गारंटी नहीं दी जा सकती। सोने में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें। लेखक या वेबसाइट किसी भी निवेश निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव होना स्वाभाविक है और भविष्य में इसकी कीमतें बढ़ या घट सकती हैं। अपने जोखिम पर ही निवेश करें।