[ad_1]
Most expensive schools of India: क्या आप जानते हैं हमारे देश में कई ऐसे स्कूल हैं, जिनकी फीस आपकी पूरे साल की सैलरी के बराबरी हो सकती है. जहां एडमिशन कराने में रईसों के भी पसीने छूट जाते हैं. क्या आप भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल के बारे में जानते हैं? दरअसल इन स्कूलों की फीस 3 लाख से शुरू होकर 17 लाख तक है.
विद्या निकेतन बिड़ला पब्लिक स्कूल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विद्या निकेतन बिड़ला पब्लिक स्कूल है, जिसे बिड़ला परिवार ने शुरू किया था. इस स्कूल की सालाना फीस लगभग 3 लाख रुपये है.
बिशप कॉटन स्कूल, शिमला
लिस्ट में दूसरा नाम शिमला के बिशप कॉटन स्कूल का है, जो एक खूबसूरत हिल स्टेशन में है. यह एक बोर्डिंग स्कूल की तरह काम करता है, जिसकी सलाना फीस 4.1 से 4.8 लाख रुपये के बीच है.
वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून
ये स्कूल देहरादून में स्थित है और केवल लड़कियों के लिए है. इसमें पढ़ने वाला छात्राएं एकेडमिकली और सोशली उनको बेहतर ढंग से तैयार कर सकती है. इस स्कूल की सालाना फीस लगभग 8.5 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें-
न कोचिंग न ट्यूशन दूसरी बार में क्रेक किया BPSC, ऐसे पैदा हुई थी अधिकारी बनने की चाहत
स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल, बैंगलोर
बैंगलोर के स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए आपको लगभग 9 लाख रुपये खर्च करने होंगे. ये स्कूल बच्चों को सोशल और एकेडमिकली बेहतर बनाता है.
इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई
इस लिस्ट में अगला नाम इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल का है, जो ग्लोबली काम करता है. इसमें इंटरनेशनल करिकुलम को शामिल किया गया है. इस स्कूल की फीस लगभग 10 लाख रुपये हैं.
ये भी पढ़ें-
कामयाबी के जुनून का दूसरा नाम है IAS बुद्धि अखिल, जानें एग्जाम क्रैक करने की स्ट्रेटजी
मेयो कॉलेज, अजमेर
अजमेर का हेरिटेज स्कूल, मेयो कॉलेज एक पुरानी बोर्डिंग स्कूल शिक्षा का विकल्प देता है. इस स्कूल का फीस 15 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक है.
गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटी
गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल नीलगिरी पहाड़ियों में बसा स्कूल है. इस स्कूल में आपके ग्रेड स्तर के आधार पर सालाना फीस 6-15 लाख रुपये है.
सिंधिया स्कूल, ग्वालियर
सिंधिया स्कूल की शुरुआत सिंधिया राजघराने ने की थी. जिसमें शिक्षा, खेल और कल्चर एक्टिविटी को शामिल किया गया हैं. इस स्कूल की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है.
द दून स्कूल, देहरादून
इस लिस्ट में अगला नाम द दून स्कूल है और ये देहरादून में स्थित है. इस स्कूल में पढ़ाई करने की चाह रखने वाले बच्चों को सालाना फीस 12.5-14 लाख रुपये की फीस देनी होगी.
वुडस्टॉक स्कूल
वुडस्टॉक स्कूल की सालाना फीस 15-17 लाख रुपये होती है. मसूरी का ये स्कूल इस लिस्ट के सबसे महंगे स्कूल में शामिल है.
ये भी पढ़ें-
भारत की टॉप-500 कंपनियां कौन-सी हैं, जिनमें छात्रों को मिलनी है इंटर्नशिप?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link