Icc world cup 2023 points table after ind vs sl match – वर्ल्ड कप में भारत की लगातार सातवी जीत

वर्ल्ड कप में भारत की लगातार सातवी जीत

भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा कर भारत ने इस वर्ल्ड कप में लगातार सातवीं जीत हासिल की है। इस जीत के साथ भारत पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली है, और दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर आ चुकी है। वर्ल्ड कप में भारत की लगातार सातवी जीत

भारत ने श्रीलंका को कितने रनों का टारगेट दिया

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 358 रन का टारगेट सेट किया, हालांकि भारत की बल्लेबाजी शुरुआत ओवर में काफी खराब रही।

इस ODI मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा कर बड़ी जित हासिल किया श्रीलंका के से जबकि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 358 रनो का लक्ष्य दिया।

श्रीलंका की टीम ने कितनी रन बनाई

श्रीलंका की टीम केवल 55 रन ही बना सकी। जिसमे भारतीय गेंदबाजो की श्रीलंका की टीम आल आउट करने काफी सफल हुए जिसमे सामी ने कुल 5 विर्केक्ट ले कर वे अपन भी सबसे ज्यादा विर्केक्ट लेने वाले गेंदबाज बन गये है भारतीय टीम की

श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 55 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमे श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कासून रजिता ने बनाए हैं। श्रीलंका के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। श्रीलंका के दो बल्लेबाज केवल एक-एक रन बना पाए।

भारतीय कप्तान अभी कोन है

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा है जो श्रीलंका के खिलाफ केवल चार रन बनाकर आउट हो गए। उसके के बाद भारत की तरफ से लगातार तीन बल्लेबाजों ने 80+ स्कोर कर श्रीलंका को 358 रन का टारगेट सेट किया जिसमे काफी असनि से भारतीय टीमो ने जित हासिल कर लिया .

भारत की पूरी टीम ने 357 रन बनाए और बदले में 8 विकेट खो दिए। भारत के कुल 8 विकेट गिरे जिनमें से 5 विकेट दिलशान मधुशंका ने लिए है। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट दिलशान मधुशंका ने लिए है। उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 80 रन देकर 5 विकेट लिए है।

भारत यह मैच कितने रनों से जीता

भारत में यह मैच 302 रनों से जीत लिया। श्रीलंका की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। श्रीलंका ने अपने पहले दो विकेट जल्दी ही खो दिए। जिससे पूरी टीम केवल 55 रन ही बना पाई और भारत ने आसानी से यह मैच को जित लिया .

इस बार मैन ऑफ द मैच का खिताब कोन जीता

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला। मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पांच ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए है।

सेमीफाइनल में पहुचने वाली सबसे पहली टीम कोनहै

वर्ल्ड कप में भारत की लगातार सातवी जीत से टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुचने वाली सबसे पहली टीम बन जाती है और अभी दो मैच और बाकी है। टीम इंडिया का अगला मैच 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ जबकि 12 नवंबर को नीदरलैंड के साथ खेली जाएगी.

Icc world cup 2023 points table after ind vs sl match

RankTEAMMWLPNRR
1India770142.102
2South Africa761122.290
3Australia64280.970
4New Zealand74380.484
5Pakistan7346-0.024
6Afghanistan6336-0.718
7Sri Lanka7254-1.162

ईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल कब होगा

14 पॉइंट के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल 15 नवंबर और 16 नवंबर को होने वाले हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल 19 नवंबर को होगा।

3 thoughts on “Icc world cup 2023 points table after ind vs sl match – वर्ल्ड कप में भारत की लगातार सातवी जीत”

Leave a Comment