[ad_1]
PIB Fact Check: एक वायरल पोस्ट के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में देश का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही नया सिक्का जारी करने वाला है. सोशल मीडिया पर एक्स पोस्ट के ढेरों स्क्रीनशॉट वायरल किए जा रहे हैं जिसमें लिखा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) क्रिकेटर एम एस धोनी के सम्मान में 7 रुपये का सिक्का जारी करने वाला है. 7 रुपये के सिक्के के पीछे तर्क ये है कि धोनी की जर्सी का भी नंबर 7 है. आइये जानिए क्या वाकई धोनी के सम्मान में 7 रुपये का नया सिक्का आने वाला है?
पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल पोस्ट का लिया संज्ञान
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे के बारे में सच्चाई बयान की है कि ऐसा कोई सिक्का आरबीआई की ओर से जारी नहीं किया जा रहा है और ना ही डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स ने इस बारे में कोई पोस्ट किया है. अपने फैक्ट चेक में पीआईबी ने लिखा है कि…
“सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सर्कुलेट की जा रही है कि महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट के क्षेत्र में किए गए महान कार्यों के लिए उनका सम्मान करने के लिए एक नया 7 रुपये का सिक्का जारी किया जा रहा है.”
#PIBFactCheck
✔️ इस तस्वीर में किया जा रहा दावा झूठा है.
✔️ डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है.
An image circulating on social media claims that a new ₹7 coin will be released to honor Mahendra Singh Dhoni for his contributions to Indian Cricket.#PIBFactCheck
✔️ The claim made in the image is #fake.
✔️ The Department of Economic Affairs has made NO such announcement. pic.twitter.com/rgFwmVUPbL
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 14, 2024
दरअसल इस बारे में देश के वित्त मंत्रालय को जानकारी मिली थी कि ऐसा भ्रामक दावा किया जा रहा है और इसके चलते लोगों तक फेक जानकारी पहुंचाई जा रही है. वित्त मंत्रालय ने तुरंत इस बारे में एक्शन लिया है और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के अकाउंट पर इस बारे में स्पष्टीकरण वाला पोस्ट कर दिया है. इसी पोस्ट को पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने रीपोस्ट किया है और इसके बाद ये साफ हो गया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया जिसमें नया सिक्का जारी करने की बात हो.
ये भी पढ़ें
“मैं इसे अपनी आखिरी सांस तक ले जाऊंगा”, नारायणमूर्ति ने किस बात पर दोहराया अपना सख्त रुख
[ad_2]
Source link