[ad_1]
Bashar Al Assad Net Worth: जब अफगानिस्तान में अशरफ गनी की सरकार गिरी तो उनको काबुल से हेलीकॉप्टर से भागता हुआ दिखाया गया. गनी ने कुछ पैसे अपने हेलीकॉप्टर में भरे और जगह की कमी के कारण कुछ पैसे पीछे ही छूट गए. कुछ ऐसा ही सीरिया में भी हुआ. बशर अल-असद की सरकार गिर गई और विद्रोही समूह की ओर से बताया गया कि अल-असद लापता हो गए हैं… भाग गए हैं. अशरफ गनी की तर्ज पर बात करें कि अल-असद कितना पैसा लेकर भाग सकते हैं, इसकी तस्दीक नहीं की जा सकती, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सत्ता से अपदस्थ किए जाने के पहले उनकी नेटवर्थ कितनी थी. सीधे शब्दों में कहें तो बशर अल-असद कितने अमीर हैं इसपर चर्चा करते हैं.
बशर अल-असद का परिवार सीरिया का सबसे अमीर और शक्तिशाली परिवार है. सऊदी अखबार एलाव में ब्रिटिश खुफिया सेवा MI6 के हवाले ये बताया गया है कि साल 2023 तक असद परिवार की कुल संपत्ति 200 टन सोना, लग्जरी कारों का जखीरा, 16 बिलियन डॉलर और 5 बिलियन यूरो है और कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये कुल संपत्ति सीरिया के सात साल के टोटल बजट के बराबर है. इतना ही नहीं असद परिवार तस्करी, हथियारों के व्यापार, मादक पदार्थों की तस्करी और जबरन वसूली रैकेट सहित आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल हैं.
लग्जरी कारों की भरमार
सोशल मीडिया साइट एक्स पर क्लैश रिपोर्ट ने साझा किया है, जो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि बशर अल असद के पास लग्जरी कारों का जखीरा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अल असद के पास कन्वर्टिबल से लेकर स्पोर्ट्स कार और ऑफ रोड कारें भी शामिल है. ये वीडियो बता रहा है कि बशर अल असद के पास लग्जरी कारों का जखीरा है, लेकिन देश में लोग भूखे मर रहे हैं.
This is reportedly Bashar Assad’s garage, where he kept his luxury cars while his people suffered in poverty. pic.twitter.com/E3dq40fzCN
— Clash Report (@clashreport) December 8, 2024
कौन-कौन सी गाड़ियां हैं शामिल?
सीरिया की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल-असद के गाड़ियों के गैराज में ऑडी और फेरारी तो मामूली बात हो गई. उसके पास रोल्स रॉयस फैंटम, एस्टन मार्टिन DB7, फरारी एफ40, फरारी एफ430, मर्सिडीज बेंज एसएलएस एएमजी, ऑडी आर 8 शामिल है. इतना ही नहीं दर्जनभर से ज्यादा मर्सिडीज बेंज कूप और कई बीएमडब्ल्यू शामिल हैं. वहीं फेरारी एफ 40 की बात करें तो वही अकेली 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा की है.
यह भी पढ़ें- ‘आप करेंगे बिहार-बंगाल पर कब्जा तो क्या हम खाएंगे लॉलीपॉप’, बांग्लादेश को ममता बनर्जी की दो टूक
[ad_2]
Source link