[ad_1]
Syria Crisis: सीरिया की वर्तमान तनावपूर्ण स्थिति के बीच भारतीय दूतावास का संचालन राजधानी दमिश्क में सामान्य रूप से जारी है. दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है. भारतीय दूतावास ने सीरिया में मौजूद भारतीय समुदाय के सदस्यों से लगातार संपर्क बनाए रखा है. इसके अलावा दूतावास सीरिया के मौजूदा हालात के मद्देनजर नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है. जरूरत पड़ने पर दूतावास भारतीय नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक,सीरिया में अगर भारतीय नागरिकों की स्थिति की बात करें तो अब तक, सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित बताए गए हैं. दूतावास ने सभी नागरिकों से स्थानीय नियमों और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. भारत ने सीरिया में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए बातचीत और कूटनीति को प्राथमिकता देने का समर्थन किया है.
Indian Embassy in Syria continues to remain operational, available to assist Indian nationals: Sources
Read @ANI Story | https://t.co/9RPi1J5gYu #Syria #Indiannationals #IndianEmbassy pic.twitter.com/gB0pANfXjH
— ANI Digital (@ani_digital) December 8, 2024
नागरिकों को यात्रा से बचने की सलाह
सीरिया में जारी हिंसा के मद्देनजर भारत ने अपने नागरिकों को वहां की यात्रा से बचने की सलाह दी है और सीरियां में रह रहे नागरिकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया. विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श में हिंसा प्रभावित देश में रह रहे भारतीयों से कहा कि अगर संभव हो तो वे जल्द-से-जल्द मौजूद फ्लाइट पकड़ कर वापस आ जाएं.
भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
इस्लामी विद्रोहियों ने बृहस्पतिवार को देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकांश हिस्से पर कब्जा करने के बाद मध्य सीरिया के शहर होम्स पर लगभग कब्जा कर लिया. हजारों लोगों ने होम्स को छोड़ दिया है. एक परामर्श में विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को भी कहा है. एडवाइजरी में कहा गया है कि सीरिया में रहने वाले भारतीय दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहें.
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘सीरिया में मौजूदा हालातों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.’’ इसने कहा, ‘‘सीरिया में रह रहे भारतीयों से अनुरोध है कि वे जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर और आधिकारिक ईमेल आईडी के माध्यम से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.’’
ये भी पढ़ें: NATO से किनारा, अवैध प्रवासियों को बाहर का रास्ता! राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप लेंगे कई बड़े फैसले
[ad_2]
Source link