[ad_1]
Most Viral Video of 2024: आपने इस साल यानि 2024 में कई वायरल वीडियो देखे होंगे. वहीं, अब यह साल खत्म होने वाला है. बहरहाल हम नजर डालेंगे इस साल सबसे ज्यादा वायरल होने वाले वीडियो पर. इन वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. इस फेहरिस्त में पहला नाम है बेबी शार्क डांस का.
इस साल बेबी शार्क डांस हुआ सबसे ज्यादा वायरल
यह वीडियो दक्षिण कोरियाई कंपनी पिंकफ़ॉन्ग के क्रिएटिव हब से बना है. यह वीडियो बच्चों और युवाओं की पहली पसंद है. इसकी मनमोहक रचना, आसानी से याद किए जा सकने वाले बोल और आकर्षक संगीत इसे YouTube पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले वीडियो में सबसे ऊपर रखता है. इस साल बेबी शार्क डांस सबसे ज्यादा वायरल वीडियो की फेहरिस्त में टॉप पर रहा.
वहीं, इसके बाद बंदेया सॉन्ग का नंबर है. यह ट्रेंडिंग गानों में से एक है. साल 2024 में इसे इंस्टाग्राम स्टोरीज़ या रील्स के लिए काफ़ी ज़्यादा इस्तेमाल किया गया है.
ये भी पढ़ें-
हैरान करने वाला वीडियो! फ्लाइट में अचानक सीट पर लात बरसाने लगा शख्स, सहम गए लोग
“नाम थाली आइडियाज़”
इसके अलावा हालिया दिनों में एक डिजिटल क्रिएटर ने इंस्टाग्राम पर एक यूनिक थाली का वीडियो शेयर किया. जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गया और इसके वायरल होने की वजह थी उस थाली का यूनिक नाम जो इसे सबसे अलग बना रहा था और इसी चीज ने लोगों को ध्यान खींचा. काफी क्रिएटिव तरीके से, उन्होंने पोस्ट को “नाम थाली आइडियाज़” कैप्शन दिया.
ये भी पढ़ें-
इस गाने ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
वहीं, इस साल बॉलीवुड से लेकर कई एलबम सॉन्ग तक कई ऐसे गाने सोशल मीडिया पर छाए रहे हैं, जिनपर लोगों ने जमकर वीडियो या रील बनाई है. एक ओर जहां ‘आहा टमाटर बड़े मजेदार ने बच्चों से लेकर बड़ों तक का दिल जीता है, वहीं ‘बदो बदी’सॉन्ग ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इसके अलावा, एनिमल की ‘जमाल कुडू’ गाने पर भी इस साल रील बनाकर लोगों ने खूब लाइक्स पाए हैं. यही नहीं, राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 का गाना ‘आज की रात’ और ‘तू आई नहीं’ भी इस साल ट्रेंड पर रहा है.
ये भी पढ़ें-
नागिन बनकर गली में उतर गई भाभी, हरियाणवी गाने पर किया जबरदस्त डांस- वीडियो वायरल
[ad_2]
Source link