[ad_1]
Trendning News: सरकारी नौकरी की आस में बैठे लोग और प्राइवेट नौकरी से 50 हजार रुपये हर महीने पाने वाले कर्मचारियों के दिल पर छुरा चलाने वाली एक खबर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि रोड साइड डोसा बेचने वाला एक शख्स हर रोज 20 हजार रुपये की कमाई कर रहा है, जिसके बाद उसकी मंथली इनकम 6 लाख रुपये बन रही है. अब इंटरनेट पर यूजर्स भी सदमे में हैं और टैक्स भरने भराने की बातों पर चर्चाएं होने लगी है.
महीने के 6 लाख रुपये कमा रहा डोसा सेलर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर नवीन कोप्पाराम ने हाल ही एक पोस्ट की जिससे भारत में इनकम के वेरिएशन और टैक्स भरने के मुद्दों पर बहस छिड़ गई. कोप्पाराम ने खुलासा किया कि उनके घर के पास एक डोसा विक्रेता हर दिन लगभग 20,000 रुपये कमाता है, जो कि प्रति माह 6 लाख रुपये के बराबर है. खर्चों में कटौती के बाद, विक्रेता कथित तौर पर बिना आयकर चुकाए 3-3.5 लाख रुपये मासिक घर ले जाता है.
टेक्स भरने को लेकर छिड़ गई बहस
कोप्पाराम ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरे घर के पास एक स्ट्रीट फूड डोसा विक्रेता औसतन प्रतिदिन 20 हजार कमाता है, जो कुल मिलाकर 6 लाख रुपये प्रति माह होता है. सभी खर्चों को छोड़ दें, तो वह 3-3.5 लाख रुपये प्रति माह कमाता है. वह आयकर के रूप में एक भी रुपया नहीं देता है.” 60,000 रुपये प्रति माह कमाने वाले वेतनभोगी कर्मचारी से तुलना ने बहस को और हवा दे दी. कोप्पाराम ने बताया कि ऐसे कर्मचारी अपनी आय का लगभग 10 प्रतिशत टैक्स के रूप में देते हैं, जबकि स्ट्रीट वेंडर जैसे स्व-रोजगार वाले व्यक्ति अक्सर कर-मुक्त काम करते हैं. उन्होंने कहा, “लेकिन 60 हजार रुपये प्रति माह कमाने वाला वेतनभोगी कर्मचारी अपनी कमाई का 10 प्रतिशत ही चुकाता है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
पोस्ट को @naveenkopparam नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इसने तो सरकारी नौकरी के मुंह पर जमकर तमाचा मारा है. एक और यूजर ने लिखा…अब संन्यास लेने का वक्त आ गया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….मैं तो चला पढ़ाई छोड़ डोसा बेचने.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर ‘देसी सुपरमैन’ बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग
[ad_2]
Source link