संभल हिंसा में पाकिस्तान कनेक्शन पर अखिलेश यादव बोले- ‘पुलिस के पास हैं विदेशी हथियार’ 

[ad_1]

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संभल के हिंसा वाले इलाके में मिले पाकिस्तानी कारतूसों को लेकर कहा कि संभल की घटना जानबूझ कर करवाया गया है. बहुत सारे हथियार पुलिस के पास हैं जो विदेश के हैं.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी पुलिस को बीजेपी ने खराब कर दिया है, यूपी में डीजीपी को लेकर लडाई चल रही है, यूपी में कार्यकारी डीजीपी हैं.
अखिलेश यादव ने कहा “भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर इसी तरह का माहौल बनाना चाहती है. जो तरक्की, खुशहाली, विकास के फैसले होना चाहिए वो यह नहीं करना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पुलिस केवल फंसाने का काम कर रही है, न्याय नहीं दिला रही है.”

बता दें कि यूपी पुलिस ने संभल में जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर सर्वेक्षण विवाद के बीच भड़की हिंसा में पाकिस्तान निर्मित कारतूस बरामद करने का दावा किया है. संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने त्रकारों को बताया कि 24 नवंबर की घटना के बाद एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित की गई थी, जिनके अनुरोध पर ‘फोरेंसिक टीम’, ‘एचएचएमडी मेटल डिटेक्टर’ और नगर पालिका की टीम ने घटनास्थल पर जांच की.

पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस के बने हुए कारतूस हुए बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस जांच में जो चौंकाने वाली बात सामने आई है, उसमें छह खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं और ये कारतूस ‘पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस (आयुध फैक्टरी)’ के बने हुए हुए हैं. विश्नोई ने बताया कि इसमें एक कारतूस पर ‘मेड इन यूएसए ’ भी लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है और इसकी जांच उतनी ही गंभीरता से की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ सीसीटीवी तोड़ दिए गए हैं, लेकिन उनके डीवीआर भी खंगाले जा रहे हैं.

याचिका में जामा मस्जिद को बताया हरिहर मंदिर

संभल में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद के पहली बार किये गये सर्वेक्षण के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है. अदालत ने यह आदेश जिस याचिका पर दिया उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था.

(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)

नए साल पर यूपी में बढ़ने वाले हैं बिजली के दाम, आम जनता को लगेगा तगड़ा झटका

[ad_2]

Source link

Leave a Comment