[ad_1]
IND U19 vs BAN U19 Asia Cup 2024 Final: अंडर 19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा. इसके लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें पूरी तरह तैयार हैं. अंडर 19 टीम इंडिया ने मोहम्मद अमान की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने अहम भूमिका निभाई. फैंस इस मुकाबले को लाइव टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर देख सकेंगे.
भारत के लिए इस बार टूर्नामेंट में आयुष म्हात्रे ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 मैचों में 175 रन बनाए. इस दौरान 22 चौके और 7 छक्के लगाए. आयुष ने पांच विकेट भी झटके. जबकि वैभव ने 4 मैचों में 167 रन बनाए. उन्होंने सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. इससे पहले यूएई के खिलाफ भी विस्फोटक पारी खेली थी. ये दोनों खिलाड़ी फाइनल में भी कमाल दिखा सकते हैं.
कब और कहां लाइव देख सकेंगे मैच –
अंडर 19 भारत और अंडर 19 बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला रविवार को सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच टीवी चैनल सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 पर देखा जा सकेगा. इस मुकाबले में हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में कमेंट्री होगी. वहीं मोबाइल की बात करें तो सोनीलिव ऐप पर मैच देखा जा सकेगा.
भारत ने सेमीफाइनल में किया था दमदार प्रदर्शन –
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 21.4 ओवरों में मैच जीत लिया था. वैभव ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए थे. उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए थे. जबकि आयुष ने 34 रनों की पारी खेली थी. भारत ने इससे पहले यूएई को 10 विकेट से हराया था. अगर बांग्लादेश की बात करें तो उसने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था.
यह भी पढ़ें : U19 Asia Cup 2024 Final: भारत-बांग्लादेश के बीच दुबई में महामुकाबला, खिताब दिला सकते हैं वैभव सूर्यवंशी
[ad_2]
Source link