[ad_1]
Trending Video: यूट्यूब वीडियो हो या फिर कोई रील. इन सभी तरह की वीडियो ने पिछले कुछ सालों में लोगों के बीच गर्दा उड़ाया हुआ है. जब से 5 से 10 हजार रुपये के स्मार्ट फोन बाजार में मिलने लगे हैं तब से हर किसी पर यूट्यूब वीडियो बनाने और रील बनाकर वायरल होने का भूत सिर पर सवार है. ऐसे में छोटे बच्चो के दिमाग पर इस प्रचलन ने खासा प्रभाव डाला है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपको हंसी भी आएगी और आप परेशान भी होंगे. जहां एक बच्चा घर में ही मिडिल क्लास सेटअप लगाकर यूट्यूब वीडियो बना रहा होता है और पीछे उसकी मां आकर बच्चे की कुटाई कर देती है.
यूट्यूब वीडियो बना रहा था बेटा, मां ने पीछे से लगाई चमाट
वायरल वीडियो में एक लड़के के साथ ऐसा ही कुछ हुआ जब वह अपने घर में यूट्यूब के लिए वीडियो शूट कर रहा था. शूट के दौरान लड़के ने कमरे में ही मां की साड़ी डाल कर सस्ता स्टूडियो तैयार कर रखा था और पूरी तरह से कैरेक्टर में था. तभी अचानक उसकी मां ने कमरे में प्रवेश किया और बिना कुछ समझे सीधे उसकी पिटाई शुरू कर दी. मां का कहना था कि घर के कामकाज छोड़कर वह दिनभर फोन और कैमरे के पीछे ही लगा रहता है.
वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और लड़के ने खुद इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. किसी ने इसे “मां का रियलिटी चेक” कहा तो किसी ने “वायरल वीडियो का असली हीरो मां” वायरल वीडियो में मां पहले तो अपने बच्चे को हाथों से कूटती है इसके बाद झाड़ू और चप्पल से भी उस पर हाथ साफ कर देती है. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर ‘देसी सुपरमैन’ बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को rue_xyz नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 16.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 9 लाख 31 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक भी किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….माहौल है भाई मां का. एक और यूजर ने लिखा…अरे भाई, रोते रोते हंस रहा हूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…फीलिंग सैड फॉर यू ब्रदर, लेकिन मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
[ad_2]
Source link