[ad_1]
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास 500 रुपये की गड्डी मिलने के बाद हंगामा मच गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए जांच की मांग की. उधर, अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इस मामले में सफाई दी. उन्होंने कहा, ये नोटों की गड्डी मेरी नहीं है. मैं संसद में सिर्फ 500 रुपये लेकर पहुंचता हूं.
एबीपी न्यूज से बातचीत में सिंघवी ने कहा, ‘यह पैसे उनके नहीं है. यह जांच का विषय है कि आखिर पैसे कहां से आए?
तेलंगाना से राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी जाने-माने वरिष्ठ वकील भी हैं. अपने मुकदमों की पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सिंघवी ने बताया कि उन्हें अभी-अभी इस घटना की जानकारी मिली है. वह जेब में कभी भी 500 रुपए से ज्यादा की रकम रखते नहीं रखते हैं. इस तरह की घटना न तो उन्होंने कभी देखी, न कभी सुनी. उन्हें नहीं पता कि इसे गंभीर कहें या हास्यास्पद.
सिर्फ 3 मिनट सदन में रुका- सिंघवी
सिंघवी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 12:57 में वह राज्यसभा के सदन में पहुंचे थे. 1 बजे सदन की कार्रवाई स्थगित हो गई. इसके बाद वह अयोध्या प्रसाद के साथ संसद की कैंटीन में बैठे और लंच किया. उन्हें अपने मुकदमों के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचना था, इसलिए वह 1:30 बजे से पहले संसद से निकल गए.
वरिष्ठ वकील ने कहा कि अगर इस तरह से सांसदों की सीट पर कुछ भी रखा जाने लगा, तो शायद उनकी सीट को लॉक रखना जरूरी हो जाएगा. इस बात की जरूरत पड़ जाएगी कि सांसद के बैठने की जगह को कांच के एनक्लोजर से बंद कर दिया जाए और उस एनक्लोजर की चाबी सांसद के पास ही रहने दी जाए. एबीपी न्यूज संवाददाता निपुण सहगल ने उनसे सीधा सवाल किया कि क्या वह कह रहे हैं कि पैसे उनके नहीं हैं. सिंघवी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वह यही कह रहे हैं.
[ad_2]
Source link