[ad_1]
Mukesh Ambani Voting: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नई सरकार चुनने के लिए आज वोटिंग हो रही है और देश के सबसे अमीर शख्स और कारोबारी मुकेश अंबानी ने भी अपने परिवार सहित वोट डाल दिया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला. उनके साथ उनके दोनों बेटे आकाश और अनंत अंबानी के साथ बड़ी बहू श्लोका अंबानी भी मौजूद रहे. हालांकि मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी इस मौके पर मौजूद नहीं दिखीं.
पत्रकारों ने फोटो के लिए कहा तो आगे-पीछे नजर आए मुकेश-अनंत, आकाश और श्लोका
जैसे ही मुकेश अंबानी मुंबई के पोलिंग बूथ पर वोट डालकर निकले उन्होंने छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ मतदान स्याही लगी उंगुली के साथ तस्वीर खिंचाई. उनके थोड़ा ही पीछे मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका अंबानी के साथ बाहर आए और उन्होंने भी पोलिंग बूथ के बाहर फोटो खिंचवाई. हालाकिं अंबानी परिवार के चारों सदस्यों की एक साथ फोटो की मांग वोटिंग के बाद पूरी नहीं हो सकी लेकिन पहले जब वो वोट डालने आए तो साथ में तस्वीर मिल पाई थी.
लोकसभा चुनाव में भी मुकेश अंबानी वोट डालने गए थे
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भी मुकेश अंबानी मुंबई के पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे. उनके साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी और बड़े बेटे मुकेश अंबानी ने भी वोट डाला था. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर दिखी थीं.
देखें आज का लेटेस्ट वीडियो…..
VIDEO | Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani, along with his family, casts vote at a polling booth in Mumbai. #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/cRytP0RHi4
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति और महाविकास अघाड़ी का मुकाबला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बुधवार, 20 नवंबर को वोटिंग जारी है. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग चल रही है. महायुति और महा विकास अघाड़ी इस चुनाव में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना शामिल है. महायुति 288 सीटों में से 287 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, शिंदे गुट की शिवसेना समेत अजित पवार की एनसीपी के उम्मीदवार भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
PMAY: मोदी सरकार की बड़ी सौगात, PM आवास योजना में महिलाओं को मिलेगा घरों का पूरा मालिकाना हक
[ad_2]
Source link