भारत या पाकिस्तान, कहां ज्यादा पड़ती है सर्दी? दोनों देशों के मौसम में कितना अंतर

[ad_1]

सर्दी जिसे हिंदी में ठंड कहा जाता है, भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में आमतौर पर अक्टूबर से फरवरी तक होती है. हालांकि दोनों देशों के मौसम में थोड़ एक जैसा हैं, लेकिन दोनों देशों में सर्दी कहीं ज्यादा तो कहीं कम पड़ती है. खासकर पहाड़ी इलाकों और मैदानी क्षेत्रों के हिसाब से इन दोनों देशों के सर्दी में काफी अंतर होता है. चलिए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान में सर्दी कैसी होती है और दोनों देशों के मौसम में क्या अंतर है.

भारत में सर्दियां
भारत में सर्दी खासतौर पर उत्तर भारत के इलाकों में ज्यादा महसूस होती है. जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और पंजाब जैसे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में सर्दी सबसे ज्यादा होती है. वहीं दिल्ली, चंडीगढ़, लुधियाना और लखनऊ जैसे शहरों में भी सर्दी के दिन काफी ठंडे होते हैं और यहां तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है.

वहीं भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में जैसे कि जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग और हिमाचल प्रदेश के मनाली में तो बर्फबारी भी होती है, जो तापमान को -10 डिग्री सेल्सियस तक गिरा सकती है. इन क्षेत्रों में सर्दी का असर बहुत तेज होता है और यहां का मौसम सर्दियों में बर्फबारी, शीतलहर और घना कोहरा जैसी स्थितियों से भरपूर होता है.

यह भी पढ़ें: इस कपड़े को पहनते ही बन जाएंगे Mr. India, जानें कानपुर IIT के इस खास मैटेरियल के बारे में सबकुछ

पाकिस्तान में सर्दियां
वहीं पाकिस्तान में भी सर्दी उत्तर से लेकर दक्षिण तक अलग-अलग तरह से पड़ती है. पाकिस्तान का उत्तरी क्षेत्र, जैसे कि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान सर्दियों में काफी ठंडा होता है. इन क्षेत्रों में जैसे स्वात, नमाल, और कोहाट में तापमान बहुत कम हो सकता है और बर्फबारी के कारण यहां सर्दी और भी ज्यादा हो जाती है.

पाकिस्तान के खास शहरों जैसे इस्लामाबाद, लाहौर और कराची में भी सर्दी का मौसम कम महसूस होती है, लेकिन यहां का तापमान भारत के पहाड़ी क्षेत्रों की तुलना में उतना कम नहीं होता. इस्लामाबाद में तापमान सर्दियों में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि कराची का मौसम उसके मुकाबले हल्का होता है और सर्दियों में 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है.

यह भी पढ़ें: यह है दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट, यूएस या यूएई समझने की भूल तो कतई न करना

भारत और पाकिस्तान की सर्दी में अंतर
भारत में हिमालय पर्वत श्रृंखला के कारण सर्दी बहुत ज्यादा होती है, जबकि पाकिस्तान में यह पर्वत श्रृंखला पाकिस्तान के कुछ हिस्सों तक ही फैली है। भारत के उत्तर में खासकर जम्मू और कश्मीर जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी ज्यादा होती है, जबकि पाकिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में सर्दियों में बर्फबारी कम होती है. इसके इतर भारत में सर्दियों में तापमान पाकिस्तान की तुलना में ज्यादा गिरता है, खासतौर पर उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में. पाकिस्तान के मैदानी क्षेत्रों में सर्दी हल्की होती है, जबकि भारत के मैदानी क्षेत्रों जैसे दिल्ली, लुधियाना में ठंड काफी तेज पड़ती है। इसके अलावा भारत में सर्दी का मौसम पाकिस्तान की तुलना में लंबा होता है। भारत में अक्टूबर से लेकर फरवरी तक सर्दी रहती है, जबकि पाकिस्तान में यह अवधि नवंबर से जनवरी तक ही होती है. साथ ही पाकिस्तान में सर्दी खासतौर पर कश्मीर और अफगानिस्तान से आने वाली बर्फीली हवाओं से प्रभावित होती है, जबकि भारत में पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही हवाएं तापमान को गिरा देती हैं और उत्तर भारत में शीतलहर की स्थिति होती है.

यह भी पढ़ें: इस कपड़े को पहनते ही बन जाएंगे Mr. India, जानें कानपुर IIT के इस खास मैटेरियल के बारे में सबकुछ

[ad_2]

Source link

Leave a Comment