[ad_1]
Mike Tyson Slaps Jake Paul Face off: दुनिया के महानतम बॉक्सरों में शामिल माइक टायसन इन दिनों यूट्यूबर जेक पॉल के साथ बॉक्सिंग फाइट को लेकर चर्चा में हैं. ये फाइट भारतीय समयानुसार 16 नवंबर सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होनी है, लेकिन उससे पहले गुरुवार को दोनों का फेस-ऑफ हुआ. दोनों आमने-सामने आए और अपनी फाइट को प्रमोट किया, लेकिन तभी अचानक माइक टायसन ने जेक पॉल को तमाचा जड़ दिया.
माइक टायसन और जेक पॉल अपना-अपना वजन करवाने के बाद आमने-सामने खड़े हुए. तभी टायसन ने अपना दायां हाथ उठाया और जेक पॉल के गाल पर थप्पड़ लगा दिया. जैसे ही यह घटना हुई, तुरंत सिक्योरिटी ने स्थिति दोनों को अलग करते हुए स्थिति को संभाला और दोनों को स्टेज से ले जाया गया. टायसन केवल एक अंडरवियर में नजर आए और स्टेज से जाते समय उन्होंने कहा, “बातें बनाने का समय अब समाप्त हो गया है.”
mike tyson just slapped tf out of jake paul LMFAOOOOO pic.twitter.com/crUzvfBo2E
— juju 💰 (@ayeejuju) November 15, 2024
दूसरी ओर जेक पॉल थप्पड़ लगने के बाद भी जस की तस स्टेज पर खड़े रहे और दावा किया कि उन्हें थप्पड़ से कोई फर्क नहीं पड़ा, जिसकी वजह से वहां मौजूद लोग भी रोमांच से भर उठे. पॉल ने स्टेज से जाते वक्त यह प्रण लिया कि वो रिंग में माइक टायसन को नॉकआउट करने वाले हैं और कहा, “टायसन को अब इस दुनिया से चले जाना चाहिए.” बताते चलें कि उनकी फाइट में दो-दो मिनट के 8 राउंड होंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माइक टायसन को इस फाइट के लिए 20 मिलियन डॉलर की राशि अदा की जा रही है. यह रकम भारतीय मुद्रा में करीब 168 करोड़ रुपये के बराबर है. दुनिया भर में मौजूद प्रोफेशनल बॉक्सिंग फैंस के लिए यह फाइट इसलिए भी खास है क्योंकि माइक टायसन 19 साल बाद रिंग में उतरने वाले हैं. उन्होंने साल 2005 में बॉक्सिंग करियर को अलविदा कह दिया था.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link