[ad_1]
Penthouse Rate: रियल एस्टेट दिग्गज कंपनी डीएलएफ ने पेंट हाऊस बिक्री के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कंपनी ने यह सौदा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आईटी हब गुरुग्राम में किया है. 190 करोड़ में एक डीएलएफ कैमेलियास पेंट हाऊस इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक नामक कंपनी को बेचा है. खरीदार कंपनी ने यह सौदा अपने निदेशक ऋषि परती के माध्यम से किया है. 16,290 वर्ग फुट की इस प्रॉपर्टी के सौदे ने बता दिया है कि लक्जरी रियल एस्टेट बाजार अभी उछाल पर है. इसके साथ ही हाई राइज बिल्डिंग के सौदों के मामले में एक बेंचमार्क स्थापित हो गया है.
प्रति वर्गफुट के हिसाब से भी सबसे ज्यादा का सौदा
रियल एस्टेट क्षेत्र के जानकारों का मानना है कि यह भारत में किसी हाई-राइज अपार्टमेंट के लिए अब तक की सबसे ऊंची प्रति वर्ग फुट कीमत है. यह सुपर एरिया के लिए प्रति वर्गफुट एक लाख 20 हजार रुपये के हिसाब से और कार्पेट एरिया के हिसाब से प्रति वर्गफुट एक लाख 80 हजार रुपये के हिसाब से हैं. गुरुग्राम की यह डील मुंबई की संपत्तियों की तुलना में काफी आगे है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में कीमतें सुपर एरिया के आधार पर तय होती हैं, जबकि मुंबई में कार्पेट एरिया के आधार पर तय की जाती हैं.
13 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का किया भुगतान
इंफो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ऋषि परती की ओर से खऱीदी गई इस संपत्ति की दो दिसंबर को रजिस्ट्री कराई गई है. इसके लिए 13 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान भी किया गया. इससे पहले मुंबई के लोढ़ा मालाबार में तीन अपार्टमेंट 263 करोड़ में बेचे गए थे, जिनकी कीमत कार्पेट एरिया के हिसाब से एक लाख 40 हजार रुपये प्रति वर्गफुट थी. इसे सबसे महंगा सौदा माना गया था. डीएलएफ के इस महंगे सौदे ने रियल एस्टेट सेक्टर में नया कीर्तिमान बना लिया है.
ये भी पढ़ें
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिलेगा सेवा विस्तार? वित्त मंत्री से मिलने के कारण हो रही चर्चा
[ad_2]
Source link