[ad_1]
JP Duminy Resignation Batting Coach: जेपी डुमिनी ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने शुक्रवार को एलान करके बताया कि डुमिनी ने निजी कारणों से कोच पद छोड़ने का फैसला लिया है. अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि डुमिनी टीम के व्हाइट बॉल बल्लेबाजी कोच पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्हें मार्च 2023 में बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त किया गया था.
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा गया कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के दिग्गजों में से एक जेपी डुमिनी मार्च 2023 से ही टीम का अभिन्न हिस्सा बने रहे. उनका व्हाइट बॉल फॉर्मेट में बल्लेबाजी के सुधार में योगदान अतुलनीय रहा. डुमिनी की सेवाओं के लिए सीएसए ने उनका आभार व्यक्त किया.
Cricket South Africa (CSA) announces that JP Duminy has stepped down from his role as the white-ball batting coach with immediate effect, following a mutual agreement with CSA based on personal reasons.
JP Duminy, a stalwart of South African cricket, has been a key member of the… pic.twitter.com/D6InKHOgJk
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 6, 2024
नए कोच की तलाश जारी
जेपी डुमिनी के इस्तीफे के साथ ही अब दक्षिण अफ्रीकी व्हाइट बॉल टीम (टी20 और वनडे) को एक नए बल्लेबाजी कोच की जरूरत है. देश के क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि नए बैटिंग कोच की तलाश शुरू हो गई है और जल्द ही एक नए नाम का एलान कर दिया जाएगा. जेपी डुमिनी ने साल 2004 से लेकर 2019 तक इंटरनेशनल लेवल पर दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया. इस लंबे करियर में उन्होंने अफ्रीका के लिए 326 इंटरनेशनल मैचों में 9,000 से अधिक रन और 132 विकेट भी चटकाए.
दक्षिण अफ्रीकी टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त है. अफ्रीका पहला मैच 233 रनों से जीत चुकी है. वहीं दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए हैं, लेकिन पहली पारी में वह अब भी 116 रनों से पीछे है.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: विराट-राहुल के खिलाफ एडिलेड में चली गई चाल, दिग्गज के खुलासे ने सबको चौंकाया
[ad_2]
Source link