इस फ्लॉप फिल्म की रीमेक संग एक्टिंग करियर को अलविदा करेंगे थलपति विजय

[ad_1]

Thalapathy Vijay Film Thalapathy 69: थलपति विजय की फिल्म ‘थलपति 69’ का ना सिर्फ कॉलीवुड में बेसब्री से इंतजार हो रहा है बल्कि ये फिल्म एक और कारण से खास मानी जा रही है. खबर है कि थलपति विजय इस फिल्म के बाद अपने पॉलिटिकल करियर पर फोकस करने के लिए एक्टिंग की पारी को विराम दे सकते हैं. खास बात ये कि ‘थलपति 69’ नंदमुरी बालाकृष्णा की एक फ्लॉप फिल्म का रीमेक है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि क्या थलपति विजय की फाइनल फिल्म अच्छी परफॉर्मर साबित होगी.

‘भगवंत केसरी’ का रीमेक है ‘थलापति 69’ ?

इस फिल्म पर अनाउंसमेंट के दिन से ही लगातार फैन्स और थलपति विजय के चाहने वालों के बीच बहस जारी है. दरअसल खबरें हैं कि थलपति विजय की ये आखिरी फिल्म बालय्या की साल 2023 में रिलीज हुई एक फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है. वहीं कॉलीवुड में चर्चा है कि फ्लॉप फिल्म का रीमेक होने की वजह से फिल्म ओवरऑल परफॉर्मेंस पर असर हो सकता है.

फैंस को सता रही है ये चिंता

ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट से थलपति 69 के ‘भगवंत केसरी’ का ऑफिशियल रीमेक होने की खबरों को और मजबूती मिल रही है. प्रोड्यूसर के करीबी सूत्रों के मुताबिक नंदमुरी बालाकृष्णा स्टारर इस फिल्म के ऑफिशियल राइट्स भी खरीदे जा चुके हैं. अगर ये सच है तो ये फैन्स के लिए चिंता का सबब हो सकती है. क्योंकि नंदमुरी की ये फिल्म एक घाटे का सौदा साबित हो चुकी है.

बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी ‘भगवंत केसरी’

बता दें कि ‘भगवंत केसरी’ अक्टूबर 2023 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को कॉमर्शियल और क्रिटिक्स दोनों ही फ्रंट पर मिक्स रिव्यू मिले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के सौ करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए थे. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 85.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ये फिल्म करीब 14.50 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी.

वहीं खबरें है कि थलपति 69 के लिए डायरेक्टर ने थलपति विजय को देखते हुए स्क्रिप्ट में कुछ अहम बदलाव किए हैं. हालांकि फैन्स को उम्मीद है कि थलपति विजय की इस फिल्म में अभी भी उन्हें कोई ताजा कहानी और दमदार अभिनय देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-

सुनहरी आंखे…हरी शक्ल, 65 साल की उम्र में गंजी चुड़ैल बनीं नीना गुप्ता, यूजर्स बोले – ‘प्रधानजी की बीवी क्या बन गईं’

 

[ad_2]

Source link

Leave a Comment